लोग कहते हैं कि मैं बहुत खराब हूँ
खुबसूरत से बोतल में बन्द शराब हूँ
मुझसे दोस्ती करने की कोशिश न करना
क्योंकि मैं दो समुदायों के बीच बनी दीवार हूँ
मुझसे किसी भी चीज की कामना न करना
क्योंकि मैं आश्वासन देते रहने वाला स्वभाव हूँ
मुझे समझने की कोशिश बिल्कुल न करना
क्योंकि मैं गणित का न सुलझने वाला सवाल हूँ
मुझे किसी भी तरह रोकने की कोशिश न करना
क्योंकि मैं अन्तहीन दिशा में बहती नदी का बहाव हूँ
मुझे कहीं भी ढूंढने की कोशिश न करना
क्योंकि मैं किसी भूल-भूलैया वाले चौराहे का घुमाव हूँ
मुझे किसी भी तरह जोड़ने की कोशिश न करना
क्योंकि मैं किसी बाँध में पड़ी हुई दरार हूँ
मेरे जैसा बनने की कभी कोशिश न करना
क्योंकि मैं भारतवर्ष से न मिटने वाला भ्रष्टाचार हूँ
मुझे कहीं से भी पकड़ने की कोशिश न करना
क्योंकि मैं घोटालेबाज, जेल का कैदी फरार हूँ
क्या अब भी नहीं समझ पाए कि मैं कौन हूँ
मैं भारत के कोने-कोने में पाया जाने वाला नेता महान हूँ
इसलिए लोग कहते हैं कि मैं बहुत खराब हूँ
खुबसूरत से बोतल में बन्द शराब हूँ ।।
@प्रकाश कुमार झा
भागलपुर
9431874022
बहुत नीक रचना!
जवाब देंहटाएं